शिमला: मंडी शहर के पड्डल मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा की एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ऊना में रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रैली में हिमाचल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंच पर रहेगा, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती समेत प्रदेश नेतृत्व पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र के 13 भाजपा और एक निर्दलीय एमएलए वीआईपी ब्लॉक में रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली पहले 13 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में 10 मई कर दी गई. राहुल गांधी की रैली को लेकर पुलिस लाइन झलेड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रैली में राहुल गांधी जहां केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार और 2014 में किए वादों को लेकर जुबानी बोल सकते हैं. वहीं, प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर भी राहुल गांधी जयराम सरकार को निशाने पर ले सकते हैं.
बता दें कि हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों पर 19 मई को मतदान होगा. मतदान को कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने हिमाचल की ओर रुख कर लिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी 17 मई को ठियोग और सुंदरनगर में रैली करेंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी चंबा में रैली करेंगे.