ठियोग/शिमला: जिला शिमला में फंसे कश्मीरी मजदूरों के मुद्दे पर ठियोग विधायक राकेश सिंघा द्वारा एसडीएम कार्यालय पर दिए गए धरने पर मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले को लेकर राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार चाहे तो उन्हें जेल में डाल दे, लेकिन उनकी आवाज को कोई बंद नहीं कर सकता.
ठियोग विधायक ने कहा कि सरकार केवल ऊंची पहुंच वालों के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को सरकारी खर्चे पर घर लाए. लोग कमाई करने घर से निकले हैं, लेकिन अब लॉक डाउन के चलते इन लोगों को आने में दिक्कत हो रही है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.
राकेश सिंघा ने कहा कि बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार अपनी जिम्मेदारी तय करें. उन्होंने कहा कि हिमाचल लोगों का अपना घर है. लोगों को अपने घर आने से कोई नहीं रोक सकता.
इस दौरान ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश में खुले शराब के ठेकों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अगर अपनी आय शराब से बढ़ाना चाहती है, तो फिर जुए के अड्डे भी खोल दे. इससे सरकार को और ज्यादा इनकम होगी.
राकेश सिंघा ने शराब का सेवन करने वालों को भी नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में भले ही लोग परेशान हों, लेकिन शराब पीने से अच्छा दो घूंट जहर की पियें. ऐसे समय मे लोगों को सरकार का साथ देना चाहिए, जिससे इस आफत से बाहर निकला जा सके.
ये भी पढ़ें:सरकार के दावों पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल, PCC चीफ ने लगाए आरोप