हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नारकण्डा में सड़क किनारे खुली सेब की मंडियों से लोग परेशान, राकेश सिंघा ने दी धरने की चेतावनी - rakesh singha protested

नारकण्डा में सड़क किनारे खुली सेब की दुकानों के खिलाफ लोगों में रोष. दुकानों से निकलने वाले शौचालय के पानी से गांव का पीने का पानी दूषित. महिलाओं ने लगाया मजदूरों और ड्राइवरों पर छेड़खानी का आरोप.

rakesh singha protested in narkanda

By

Published : Sep 12, 2019, 9:04 PM IST

शिमलाः सेब सीजन के चलते नारकण्डा में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर लोगों ने गुरुवार को विधायक राकेश सिंघा के साथ मिलकर बैठक की और नारकंडा के मुख्य बाजार में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोंगो ने बताया कि नारकण्डा में खोली गई सेब मंडी में फैली गंदगी से रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि सेब आढ़तियों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गंदगी का पसरी हुई है.

वीडियो

बता दें कि नारकण्डा में सड़क के किनारे खुली मंडियों का दूषित पानी और सीवरेज का पानी निचले इलाकों के गांव से होकर बाहर निकलता है. जिसके चलते लोगों के पानी के स्त्रोत दूषित हो गए हैं और पीने के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. स्थानीय पंचायतों की महिलाओं की माने तो रोजाना गांव से अपने कामकाज के लिए निकल रही महिलाओं को गाड़ी के ड्राइवर और मजदूर गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं.

राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार इन व्यापारियों से करोड़ों की फीस वसूल करती है, लेकिन इन्हें कोई सुविधाएं नहीं देती. नारकण्डा में मंडी का दायरा बहुत फैला हुआ है और ऐसे में यंहा पर काम कर रहे मजदूर, ड्राइवर और अन्य लोगों की वजह से गन्दगी फैल रही है.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

विधायक राकेश सिंघा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं हुआ तो आगामी 23 सितम्बर को बड़ा धरना और रोष प्रदर्शन होगा जिसकी जिमेदार सरकार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details