ठियोग:पूर्व विधायक राकेश वर्मा के निधन से ठियोग में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य विधायकों ने संवेदना जताई. मौजूदा विधायक विधायक राकेश सिंघा ने शोक संवेदना व्यक्त की. सिंघा ने बताया वर्मा छात्र जीवन से ही संघर्षशील नेता रहे. राकेश वर्मा का जाना इलाके के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने छात्र जीवन से बड़ा संघर्ष किया. उनके पिता रतिराम वर्मा से उन्होंने काफी कुछ सीखा. उनके परिवार को भगवान इस सदमे से उबरने के लिए शक्ति प्रदान करें.
सीएम ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग के विकास में उनकी बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनका निधन ठियोग क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
वहीं, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा के आकस्मिक निधन की खबर सुन कर वे निशब्द हैं. ठियोग कुमारसैन समेत पूरे प्रदेश ने एक युवा नेता खो दिया. राकेश वर्मा एक सच्चे समाजसेवी के साथ-साथ ईमानदार शख्सियत भी थे. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. भारद्वाज ने कहा उनके साथ संगठन और पार्टी में लंबे समय तक काम किया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.