शिमला: जिला शिमला के ठियोग में पानी की समस्या को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अगुवाई विधायक राकेश सिंघा ने की, जिसमें पानी की समस्या से परेशान लोगों ने भाग लिया. राकेश सिंघा ने कहा समस्या हल न होने पर टूटीकंडी में अनिश्चितकाल धरना दिया जाएगा.
लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई दो से तीन महीने बाद भी ठीक नहीं आ रही है. हालात ऐसे है कि पीने और पशुओं के लिए पानी बड़ी दूर से लाना पड़ता है. वहीं, संधू से आई एक महिला का आरोप है कि उसके घर तक पानी की पाइप को बिछे काफी समय हो गया है, लेकिन उसमें विभाग पानी देने के लिये आनाकानी कर रहा है.
कराना गांव से आये लोगों ने कहा कि 1986 से लेकर पानी की जो स्कीम चली थी. इसमें उस समय मात्र 65 लोगों को पानी मिलता था आज वहां पर 300 से ज्यादा नल लगे हुए हैं. साथ ही पानी 15 से 20 दिन के बाद मिल रहा है. लोगों का कहना है कि 30 सालों से उस लाइन को एक बार भी नहीं बदला गया. हर तीसरे दिन उस लाइन में वेल्डिंग करके पानी छोड़ा जाता है, जिससे लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाती.