ठियोग/शिमला:ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने ठियोग में रुके विकास कार्यों को लेकर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि सरकार ठियोग के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ठियोग में चल रहे विकास कार्यों और अधूरे कामों को लेकर विधायक ने विधानसभा सत्र में कई सवाल किए, जिसके सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई.
विधायक ने कहा कि ठियोग जिला शिमला का मुख्य द्वार है. आज यहां पूरे जिला को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले अस्पताल की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां अस्पताल का ढांचा खड़ा कर दिया गया है, लेकिन स्टाफ की कमी और मशीनों का अभाव है. इसके अलावा टेक्निशियन कई सालों से यहां नहीं हैं, जिससे यहां के लोग शिमला जाने को मजबूर हैं.
ठियोग विधायक ने कहा कि अपना एक साल का वेतन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार को दिया था, लेकिन आज सरकार ठियोग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. कई विभागों में कर्मचारियों की कमी है, जिससे काम अधूरे पड़े हैं.