रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में लूहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ मंगलवार को संयुक्त किसान समिति ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूर्व विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में किया गया. इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार व प्रशासन रसुखदारों व बढ़े लोगों की पैरवी करते हैं. छोटे व मध्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ता है.
पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा परियोजना से प्रभावित पंचायतों के लोग अपने हक की लड़ाई काफी समय से लड़ रहे हैं लेकिन आम जनता की आवाज को कोई सुन ही नहीं रहा. पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि प्रभावित लोगों की मांग है कि पंचायतों के छूटे इलाकों को परियोजना प्रभावितों में शामिल करने, प्रदूषण और दरारों का मुआवजा जल्द जारी करने के साथ ही रोजगार दिया जाए. जिन नौजवानों को परियोजना ने ITI की ट्रेनिंग भी करवाई है, उन्हें भी रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन्हें भी रोजगार मुहैया करवाया जाए.