शिमला:हिमाचल विधानसभा में बुधवार को बजट अनुमानों पर हुई चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा आरंभ की और जयराम सरकार के बजट को डॉयरेक्शनलेस बताया. मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर एक के बाद एक प्रहार किए.
भोजन अवकाश के बाद चर्चा में शामिल हुए भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष के वार पर पलटवार किए. राकेश पठानिया ने कहा कि कर्ज का जाल कांग्रेस सरकारों के समय बुना गया है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस करे तो सच और भाजपा करे तो पाप, ये कहां का इन्साफ है.
पठानिया ने पूर्व कांग्रेस सरकार के अंतिम दो बजट का उल्लेख किया और कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने समय में राजनीतिक लाभ के लिए कई संस्थान खोलने की घोषणा की. आधारभूत ढांचे और पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था कांग्रेस सरकार ने नहीं की. वहीं, जयराम सरकार ने शिक्षा की क्वालिटी पर ध्यान दिया है.
पठानिया ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने केंद्र से मिली उदार आर्थिक सहायता का भी ब्यौरा पेश किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के दवा खरीद में घोटाले के आरोपों पर पठानिया ने कहा कि नियमों के अनुसार ही दवाएं खरीदी गई हैं. पठानिया बोले कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय खजाने को बुरी तरह से इस्तेमाल किया गया, यही कारण है कि कांग्रेस को जनता ने करारा जवाब दिया और विपक्ष में बिठा दिया.
भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आर्थिक संसाधन तलाशने के लिए रिर्सास मोबलाइजेशन कमेटी बनाई थी, लेकिन उस कमेटी ने न के बराबर बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने वित्तीय प्रबंधन का गला घोंटा था. यही कारण है कि अब प्रदेश पर कर्ज का बोझ है. पूर्व सरकार के समय लिए गए कर्ज के ब्याज की अदायगी के लिए भी खासी रकम खर्च हो रही है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में निवेश लाने, पर्यटन, एयर कनेक्टीविटी, रेलवे, उद्योग व अन्य क्षेत्रों के लिए कोई खास काम नहीं हुआ और जब जयराम सरकार के दौर में काम हो रहा है तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है.
भाजपा विधायक राजेंद्र गर्ग ने अपने संबोधन में जयराम ठाकुर द्वारा पेश बजट को सराहा. गर्ग ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. दिहाड़ी बढ़ाई गई है, 20 हजार पद भरने का ऐलान है और कर्मचारियों का भी ध्यान रखा गया है. विधायक बलवीर सिंह ने कहा कि बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने ही दल में हो रही प्रतिस्पर्धा में फंसे हुए हैं.
बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में योग्यता की कोई कद्र नहीं है. उन्होंने कहा कि हर सरकार राज्य के विकास व अन्य कार्यों के लिए कर्ज लेती है. पंजाब भी हजारों करोड़ रुपए का कर्ज है. हिमाचल में कांग्रेस सरकारों के समय में बेतहाशा कर्ज लिए गए.
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने भी बजट की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र व हिमाचल में भाजपा की सरकार होने से डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेश को मिला है. सीएम जयराम ठाकुर ने टैक्स फ्री बजट देकर सभी को राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर और अन्य योजनाओं से प्रदेश को लाभ मिला है. बलबीर वर्मा ने कहा कि हिमाचल के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए इस बार के बजट में पूरा प्रावधान किया गया है.बजट में किसानों और बागवानों के लिए भी कई तोहफे हैं.
ये भी पढ़ें:YES BANK को किसने किया प्रमोट, किसके इशारे पर हुए पैसे जमा, सरकार दे जानकारीः अग्निहोत्री