हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर के विवादित नारों पर रजनी पाटिल का पलटवार, कहा- धूमल पुत्र से नहीं थी ऐसी उम्मीद - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

रजनी पाटिल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से लोग संस्कार सीखकर जाते हैं. यहां की संस्कृति व लोगों के आचार व्यवहार देश की जनता पर अमिट छाप छोड़ता है, लेकिन संविधान की शपथ लेने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की हिंसा फैलाने वाली उत्तेजक टिप्पणी ने प्रदेश की जनता को शर्मसार किया है. पाटिल ने कहा कि दो बार के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के सपुत्र से प्रदेश की जनता को ऐसी उम्मीद नहीं थी.

Rajni Patil statement on Anurag Thakur, अनुराग ठाकुर के विवादित नारों पर रजनी पाटिल
रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी

By

Published : Jan 29, 2020, 7:44 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली चुनावों के दौरान दिए गए बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने अनुराग के बयान पर पटलवार करते हुए देवभूमि को शर्मसार करने के आरोप लगाए.

रजनी पाटिल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से लोग संस्कार सीखकर जाते हैं. यहां की संस्कृति व लोगों के आचार व्यवहार देश की जनता पर अमिट छाप छोड़ता है, लेकिन संविधान की शपथ लेने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की हिंसा फैलाने वाली उत्तेजक टिप्पणी ने प्रदेश की जनता को शर्मसार किया है.

पाटिल ने कहा कि दो बार के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के सपुत्र से प्रदेश की जनता को ऐसी उम्मीद नहीं थी. एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी टिप्पणियां शोभा नहीं देती. युवा नेताओं से बेरोजगार युवाओं के साथ सभी वर्गों को आशा होती है, लेकिन भाई चारे को तोड़ने की बाते करना करोड़ों लोगों की उम्मीदों को तोड़ना है.

पाटिल ने कहा कि चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर संज्ञान लिया है और सरकार को भी चाहिए कि ऐसे नेताओं को गैर जिम्मेदाराना बयान देने पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि जनता को लोकतंत्र पर भरोसा कायम रहे ओर भविष्य में कोई नेता ऐसी बयानबाजी न करे.

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने देश के गदारों को गोली मारो का नारा लगाया था जिसके बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. चुनाव आयोग ने हालांकि उन पर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details