हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्टार प्रचारकों की सूची से किसने काटे सुक्खू सहित अन्य नेताओं के नाम, पाटिल ने राठौर से मांगा जवाब - etv bharat

स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम काटने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने कुलदीप राठौर से जवाब तलब किया है. उन्होंने कहा कि पहले ये नाम लिस्ट में शामिल थे, लेकिन उसके बाद किसने ये नाम काटे इसके बारे में जवाब मांगा गया है.

रजनी पाटिल और कुलदीप राठौर

By

Published : May 8, 2019, 6:40 PM IST

शिमलाः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल न करने पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कुलदीप राठौर से जवाब तलब किया है. हालांकि इससे पहले हाईकमान को भेजी गई लिस्ट में ये नाम शामिल किए गए थे, लेकिन बाद में इसे काट दिया गया.

रजनी पाटिल और कुलदीप राठौर

स्टार प्रचारक की लिस्ट से अब ये नाम किसने काटे हैं इसको लेकर जवाब तलब किया गया है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने हालांकि इसको पार्टी का मामला बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले लिस्ट में ये नाम शामिल थे. इसके बाद लिस्ट से किसने ये नाम काटे हैं, इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

पढ़ेंः भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

रजनी पाटिल ने कहा कि हिमाचल के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें हालांकि जो नेता शामिल नहीं थे उन्हें अब शामिल किया गया है और किसके कहने पर ये नाम कटे गए हैं इस पर भी जवाब मांगा गया है.

बता दें कि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू, कौल सिंह और विद्या स्टोक्स का नाम शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई, जिनमें इन कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details