हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के होनहार ने पहले अटेम्प्ट में ही पास किया HAS एग्जाम, युवाओं को दिए सफलता के टिप्स - हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा को पहली बार में ही उत्तीर्ण करने वाले युवा रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने विचारों को साझा किया.

By

Published : Mar 18, 2019, 7:48 PM IST

कुल्लू: आज के समय में किसी भी विषय के मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा भविष्य के अपने सपनों को सच कर सके. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा को पहली बार में ही उत्तीर्ण करने वाले युवा रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने विचारों को साझा किया.

रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा मंडी जिला के धर्मपुर पंचायत के बनवार गांव के रहने वाले हैं. रजनीश शर्मा के पिता कुल्लू में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रजनीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए 2 साल तक कड़ी मेहनत की और इसका फल उन्हें आज मिला. उनका कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पार करने के लिए उसके मूल को समझना अति आवश्यक है, ताकि युवा उस परीक्षा को आसानी से पार कर सकें.
रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक विचार, अखबारों का ज्ञान और हर गतिविधि पर अपनी अच्छी समझ के साथ पकड़ होना भी जरूरी है, ताकि युवा किसी भी परीक्षा में मानसिक रूप से सक्षम हो सके.
रजनीश शर्मा ने ईटीवी भारत से सांझा किए विचार

रजनीश शर्मा ने कहा कि अब उनका मुख्य लक्ष्य यह रहेगा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा. वहीं, जनता की समस्याओं का निपटारा भी तय समय पर किया जाएगा, ताकि जनता का प्रशासनिक सेवाओं के प्रति विश्वास बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details