शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रदेश में आगले 10 दिनों में उप चुनाव की घोषणा वाले बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री के इस बयान को कांग्रेस ने चुनाव आयोग की स्वात्यता पर सीधा प्रहार और दखल करार दिया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को इस बात का संज्ञान लेते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि मुख्यमंत्री को 2 साल बाद ठीक उपचुनाव से पहले पच्छाद की याद आ रही है. इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल लोगों को गुमराह करने तक ही सीमित हैं,क्योंकि उन्होंने इससे पूर्व यहां की कोई सुध नहीं ली. अब मुख्यमंत्री अपने चुनावी लाभ के लिए यहां झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं.