शिमला: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सबके निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी पर बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने सत्ती पर नशे में रहने का आरोप लगाया है. साथ ही किमटा ने सत्ती का मेडिकल करवाने की मांग भी की है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने सतपाल सत्ती पर नशे में रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से सत्ती का मेडिकल करवाने की मांग की है. किमटा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नॉर्मल स्थिति में ऐसी बात नहीं करता है. उन्होंने कहा कि सत्ती नशे में रहते हैं और उन्होंने नशे में रहते हुए ही ये बात की और इतनी अभद्र टिप्पणी की है, जिससे बीजेपी नेता शर्मिंदा हुए हैं. किमटा ने कहा कि ये टिप्पणी राहुल गांधी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की महिलाओं का अपमान किया है.