शिमलाः राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर बैन लगाने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चुनाव आयोग को मांग पत्र सौंपने की मुहिम पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की फाजियत को कवर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना करार दिया है.
सतपाल सत्ती और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो) कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर बीजेपी का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है और अब अपनी इज्जत बचाने के लिए राहुल गांधी का चुनाव प्रचार बंद करवाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष द्वारा प्रियंका वाड्रा पर की गई टिपण्णी पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष की करतूत को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुलेआम जनसभा में राहुल गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जिसको लेकर मामला दर्ज करवाया गया है और चुनाव आयोग को शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को सत्ती को अध्यक्ष पद से हटना चाहिए था, लेकिन उसे कवर करने में लगे हैं, जो कि अब काम आने वाला नहीं है. बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है.
रजनीश किमटा कांग्रेस महासचिव उन्होंने कहा कि सत्ती के बयान से देश भर में हिमाचल शर्मसार हुआ है. सत्ती ने महिलाओं के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसका उनको अफसोस नहीं है और बीजेपी उन्हें बचाने में जुटी है.