शिमला: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सोमवार से कांगड़ा और मंडी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सोमवार को जिला मंडी और एक दिसंबर को जिला कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल उपकरणों को भेंट करेंगे, जबकि एक दिसंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल उपकरणों को दान करेंगे.
रजनीश किमटा ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कोविड 19 से निपटने के लिए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए कांग्रेस आपदा फंड से कोविड केंद्रों में उपकरण दान दिए जा रहे हैं.