हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव शुक्ला होंगे हिमाचल कांग्रेस के नए प्रभारी - Shimla News

कांग्रेस हाईकमान ने राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Rajiv Shukla
Rajiv Shukla

By

Published : Sep 11, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:30 AM IST

शिमला:कांग्रेस हाईकमान ने राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है और कुछ वरिष्ठ नेताओं को पदमुक्त भी किया है. साथ ही कुछ प्रभारी भी हटाए हैं.

इस फेरबदल में हिमाचल की प्रभारी रजनी पाटिल को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है और उनके स्थान पर राजीव शुक्ला को हिमाचल का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

रजनी पाटिल करीब तीन साल हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रही और उनके इस कार्यकाल में हिमाचल में पहले लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर भारी मतों से हार का कांग्रेस को सामना करना पड़ा, उसके बाद दो उप चुनाव भी हारे हैं. वहीं, अब हिमाचल की जिम्मेवारी राजीव शुक्ला को दी गई है.

राजीव शुक्ला होंगे हिमाचल कांग्रेस के नए प्रभारी.

नेताओं को एकजुट करना चुनौती

राजीव शुक्ला के लिए पार्टी के नेताओं को एकजुट करना एक बड़ी चुनौती रहेगी. संगठन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करवाना और सब को साथ लेकर चलना उनके लिए आसान काम नहीं होगा. पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की लड़ाई खुलकर सामने आ चुकी है उसे सुलझाना राजीव शुक्ला के लिए बड़ी चुनौती रहेगा.

पार्टी हाईकमान ने किए बड़े बदलाव

शुक्रवार को पार्टी हाईकमान ने गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया. नई सीडब्ल्यूसी में 22 सदस्य बनाए गए हैं. इनमें 26 इनवाइटी सदस्य और 10 स्पेशल इनवाइटी सदस्य बनाए गए.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल आजाद को महासचिव पद से हटाने के साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थान दिया गया है.

पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है. यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी.

इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं. सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी के नए महासचिव नियुक्त किए गए हैं.

राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश प्रभारी बनाने के साथ-साथ पार्टी ने हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी महासचिव, मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव, जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार का प्रभारी औरविवेक बंसल को हरियाणा प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंप गई हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details