शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना को युवाओं का अच्छा रिस्पांस मिला है. इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक एक हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है. सरकार ई-टैक्सी के इच्छुक युवाओं को पचास फीसदी अनुदान प्रदान कर रही है. सरकारी विभागों में ई-व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. ई-टैक्सी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा. इससे उन्हें नियमित आय होगी. सरकार को भी लाभ होगा. पेट्रोल और डीजल के खर्च के साथ रखरखाव का खर्च भी कम होगा. साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए ई-व्हीकल यूज करने को प्राथमिकता देने का ऐलान किया हुआ है. नए साल में यानी 2024 में कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया है कि कोई भी सरकारी विभाग पेट्रोल अथवा डीजल से चलने वाली गाड़ियां नहीं खरीदेगा. ये सारे प्रयास ग्रीन एनर्जी स्टेट के लिए किए जा रहे हैं. बता दें कि नवंबर महीने में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए ई-टैक्सी योजना घोषित की थी. राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी खरीद के लिए पचास फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. सरकारी सेक्टर में इस समय 185 ई-व्हीकल हैं. अब राजीव गांधी स्टार्टअप योजना में एक हजार से अधिक युवाओं के आवेदन आए हैं. राज्य सरकार इन आवेदनकर्ता युवाओं की स्क्रीनिंग करेगी. युवाओं को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. साथ ही उनका इंटरव्यू भी लिया जाएगा. पहले चरण में सरकारी विभागों में 500 ई-टैक्सी जोड़ी जाएंगी.