हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. बिंदल ने कोरोना को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंस, PM के पांच सूत्रीय मंत्र पर चलने का आह्वान - BJP state president meeting

डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि कोरोना से लड़ी जा रही जंग में भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने सभी मंडलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समाज सेवा से जुड़े़ रहे और पीएम मोदी के पांच सूत्रीय मंत्र का पालन करें.

rajiv bindal talk with cm jairam
rajiv bindal talk with cm jairam

By

Published : Apr 11, 2020, 7:58 AM IST

शिमलाः देश व प्रदेश की सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कार्यरत है. इस दौरान राजनीतिक व गैर राजनीतिक संस्थाएं भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग कर रही हैं और आम लोगों तक जरुरी सामान पहुंचा रही हैं.

शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के 73 मंडल अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रसिंग के जरिए बात की.

डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम जयराम ठाकुर से कहा कि कोरोना से लड़ी जा रही जंग में भाजपा के कार्यकर्ता सरकार के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने सभी मंडलाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे संकट की इस घड़ी में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को समाज सेवा में लगाए रखें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चीन से फैला कोरोना अमेरिका, इटली व यूपरोपीय देशों में तबाही मचा रहा है, लेकिन भारत में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी कोरोना जैसी भयावह स्थिति की चपेट में आने के बावजूद अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

डॉ. बिन्दल ने कहा कि भाजपा देशवासी नरेंद्र मोदी के आह्वान को मान रहे हैं जिसका परिणाम है कि कोरोना का दुष्परिणाम अभी तक सीमित है. उन्होंने कहा कि भारत के पास आर्थिक संसाधन, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, इस महामारी के आगे बहुत कम है, ऐसे में हमारे देश वासियों को अपने नेतृत्व नरेन्द्र मोदी का ही सहारा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सबको आह्वान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पांच सूत्रीय मंत्रों का पालन करें जिमसें संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग शामिल है, ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बढ़ सकता है लॉकडाउन पीरियड, CM ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details