शिमला: हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए गुरुवार को डॉ. राजीव बिंदल ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को दोपहर बाद विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को अपना इस्तीफा सौंपा.
इस्तीफा देने के बाद शाम करीब 4 बजे विधानसभा के सभागार में डॉ. बिंदल के लिए विदाई समारोह रखा गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री बिपिन परमार, मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के अलावा अन्य कई विधायक मौजूद रहे.
विदाई समारोह में बिंदल ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, सभी विधायकों व हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों का उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.