हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदाई समारोह में राजीव बिंदल ने जताया वीरभद्र सिंह का आभार

गुरुवार को इस्तीफा सौंपने के बाद, विधानसभा के सभागार में डॉ. बिंदल के लिए विदाई समारोह रखा गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री बिपिन परमार, मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के अलावा अन्य कई विधायक मौजूद रहे. विदाई समारोह में बिंदल ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी का आभार जताया.

Rajeev Bindal
Rajeev Bindal

By

Published : Jan 17, 2020, 10:08 AM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए गुरुवार को डॉ. राजीव बिंदल ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को दोपहर बाद विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को अपना इस्तीफा सौंपा.

इस्तीफा देने के बाद शाम करीब 4 बजे विधानसभा के सभागार में डॉ. बिंदल के लिए विदाई समारोह रखा गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री बिपिन परमार, मंत्री सुरेश भारद्वाज और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के अलावा अन्य कई विधायक मौजूद रहे.

विदाई समारोह में बिंदल ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, सभी विधायकों व हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों का उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.

वीडियो.

राजीव बिंदल ने कहा, 'मैं पूरे सचिवालय का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और माननीय मुख्यमंत्री जी का, अन्य मंत्रीगणों का, माननीय विधायकों का, लीडर ऑफ अपोजिशन का और माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करते हुए आज स्पीकर के पद से त्याग पत्र सौंपा है.'

वहीं, बिंदल ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि, 'आगे जो जिम्मेदारी मुझे मिलेगी उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करुंगा. आज अगले कम से कम 36 घंटे के लिए मैं स्वच्छंद विधायक के रूप में रहूंगा.' आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में बिंदल ने अपना दो वर्ष छह दिन का कार्यकाल पूरा किया है.

ये भी पढ़ेंः बिंदल की विधानसभा अध्यक्ष के पद से विदाई, अब संभालेंगे हिमाचल BJP की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details