शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में लॉकडाउन में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने घर में बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ प्रवासी मजदूरों को हर संभव सुविधा पहुंचाना सुनिश्चित किया है.
इसमें पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में प्रशासन के साथ आम जनता का प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग मिला है. यही कारण है कि आज कोरोना से लड़ाई में हिमाचल अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनकर सामने आया है, जिसकी प्रशंसा केंद्र सरकार ने भी की है.