शिमला:हिमाचल के फिलहाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अब बिहार के नए राज्यपाल होंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को 6 जुलाई 2021 को हिमाचल का 28 वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था.उन्होंने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.
गोवा के पणजी में हुआ जन्म:23 अप्रैल 1954 को गोवा के पणजी में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का जन्म हुआ. अब वह बिहार के राज्यपाल होंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 2 साल से भी कम समय तक हिमाचल में राज्यपाल रहे.राजेंद्र विश्वानाथ आर्लेकर को पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की जगह हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था, बंडारू दत्तात्रेय भी 2 साल पूरा नहीं कर पाए थे. वहीं ,राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भी 2 साल से कम समय तक ही हिमाचल के राज्यपाल रहे हैं.
28 वें राज्यपाल बने थे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर:राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को 6 जुलाई 2021 को हिमाचल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था उन्होंने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी. अब उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.
नशा मुक्ति को लेकर मुखर रहे:हिमाचल के राज्पाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राज्य में नशे को लेकर चिंतित रहे हैं और इसके खत्म करने के लिए उन्होंने कई पहल भी की. उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें की और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियानों में छात्रों के साथ साथ भी जुड़े रहे.