शिमला:हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बने हुए दो माह हो गए हैं. ऐसे में पार्टी हाईकमान अब लोगों से किए वादों पर सुखविंदर सरकार के किए कार्यों की समीक्षा कर रहा है. विशेषकर हिमाचल में चुनावों के दौरान जो वादे किए थे उनको उनको पूरा करने के लिए सुखविंदर सिंह सरकार ने अब तक क्या किया है, इसकी हाईकमान देख रहा है. इसी को लेकर हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनके मंत्रियों और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीपीएस व अन्य नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा की गई.
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दस गारंटियां जनता को दी गई थीं. इसके अलावा कई अन्य वादे भी लोगों से किए गए थे. पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने इसकी समीक्षा की. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी. हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कांग्रेस की 10 गारंटियों में से पहली गारंटी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू करने का फैसला लिया है. इसके एसओपी जारी की जानी है और इसके साथ ही इस अधिसूचना जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से इसका ब्यौरा दिया गया. इसके अलावा सरकार ने 1500 रुपए महिलाओं को हर माह देने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए दो कैबिनेट सब कमेटियां गठित की हैं, इनको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इसके अलावा अन्य गारंटियों और वादों को पूरा करने को लेकर भी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी गई.
जनता से किए वादों पर काम कर रही राज्य सरकार: इस मौके पर राजीव शुक्ला ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जनता का धन्यवाद करने के साथ ही वह वादों को समीक्षा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में वादों पर अमल करने का कार्य चल रहा है, सभी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार और संगठन को साथ मिलकर विचार विमर्श किया जा रहा है.