शिमला: हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला वीरवार को शिमला पहुंचे. करीब ढाई बजे राजीव शुक्ला कांग्रेस ऑफिस राजीव भवन पहुंचे, जहां उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया.
इसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकरियों और विधायकों के साथ बैठक शुरू हुई. बैठक में कुछ नेताओं को छोड़ कर सभी पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहे. इस दौरान जहां राजीव शुक्ला ने प्रदेश में पार्टी द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी ली. वहीं, पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट कर अगले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए.
राजीव शुक्ला ने हिमाचल की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हिमाचल बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. ये देश का मुकुट है. इसकी जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल को राज्य का दर्जा दिया और पूरा गांधी परिवार हिमाचल से प्यार करता है. ऐसे राज्य की उन्हें जिम्मवारी दी गई है. इसलिए प्रदेश में हर हाल में कांग्रेस की सरकार लानी है.