शिमला: सीपीएस नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को घेरा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में आर्थिक तंगी के बावजूद सीपीएस की नियुक्ति करना और उन्हें कैबिनेट रैंक देना गलत है. इसको लेकर न्यायालय ने भी अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में सुक्खू सरकार को अब पीछे हटना ही होगा.
राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार लगातार लोन ले रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. सुक्खू सरकार ने जनता के लिए नई सुविधा और संस्थान खोलने के जगह स्कूल और अस्पतालों को बंद करने का काम किया है. जनता सरकार से परेशान है और यह सरकार अब चलने वाली नहीं है. लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा को विजय मिलेगी. एक बार फिर प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी.
वहीं, राजीव बिंदल ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के भारतीय सेना पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर हिमाचल प्रदेश में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में शामिल होने आए थे. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि इस दौरान मणिशंकर ने भारत और भारतीय सेना की निंदा की थी. राजीव ने आरोप लगाया कि मणिशंकर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी, उसकी कोई जरूरत नहीं थी. वहीं, उड़ी को लेकर भारत को पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए थी.