शिमला: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता और नाहन से पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह व दो अन्य लोगों पर किए गए मानहानि के दावे पर सुनवाई चार सप्ताह के लिए टल गई है. डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का दावा किया है. विक्रमादित्य सिंह सहित नाहन के दो कांग्रेसी नेताओं देशराज लबाना व सोमदत्त पर हाईकोर्ट में ये मामला दायर किया है. (Rajeev Bindal filed a defamation claim) (Shimla Rural Congress MLA Vikmaditya Singh)
प्रार्थी डॉ. राजीव बिंदल के अनुसार कुछ कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके चरित्र पर अंगुलियां उठाने की कोशिश की. हाईकोर्ट ने प्रार्थी राजीव बिंदल के आवेदन पर उनके खिलाफ सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार व गलत टिप्पणियां करने पर प्रतिबंध व रोक लगाई है. प्रार्थी ने हाईकोर्ट में कहा था कि वह छात्र जीवन से लेकर अब तक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वे तीन बार सोलन और नाहन से विधायक भी चुने गए थे और एक बार स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. इतना ही नहीं वह पूरे देश की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं. (Former MLA from Nahan Dr Rajeev Bindal)