नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अहम बात यह है कि शहर में गोबिंदगढ़ मोहल्ले से ही अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा एक ही क्षेत्र से बढ़ते मामलों ने शहर की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के लोगों का शहर के विभिन्न हिस्सों में भी आना जाना रहा है.
हालांकि, जिला प्रशासन ने इस दिशा में हर संभव उचित कदम उठा रहा है, जहां पूरे शहर को फिलहाल पूरी तरह से बंद रखा गया है. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों की सैंपलिंग की भी लगातार प्रक्रिया जारी है. रविवार को भी इसी मोहल्ले से एक साथ 26 मामले सामने आए है. शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी नाहनवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के कार्यों की भी सराहना की है.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले चंद दिनों से नाहन शहर के अंदर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस पर बचाव का कार्य जोरों पर चल रहा है. शहर से सैंपलिंग का काम भी लगातार जारी है. विधायक मेडिकल कॉलेज नाहन के सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित प्रयोगशाला के लोगों का आभार व्यक्त किया.