हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील - राजीव बिंदल न्यूज

डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मास्क को अच्छे तरीके से लगाएं और घर से बाहर निकलते ही मास्क का इस्तेमाल करें. हाथों को साबुन से अच्छे से साफ करें, क्योंकि यह सावधानियां जरूरी है. इन्हीं सावधानियों के बरतने पर इस संक्रमण से बचाव हो सकता है.

Rajeev Bindal
राजीव बिंदल

By

Published : Jul 20, 2020, 9:42 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अहम बात यह है कि शहर में गोबिंदगढ़ मोहल्ले से ही अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा एक ही क्षेत्र से बढ़ते मामलों ने शहर की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि संबंधित क्षेत्र के लोगों का शहर के विभिन्न हिस्सों में भी आना जाना रहा है.

हालांकि, जिला प्रशासन ने इस दिशा में हर संभव उचित कदम उठा रहा है, जहां पूरे शहर को फिलहाल पूरी तरह से बंद रखा गया है. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों की सैंपलिंग की भी लगातार प्रक्रिया जारी है. रविवार को भी इसी मोहल्ले से एक साथ 26 मामले सामने आए है. शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी नाहनवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के कार्यों की भी सराहना की है.

वीडियो.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले चंद दिनों से नाहन शहर के अंदर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस पर बचाव का कार्य जोरों पर चल रहा है. शहर से सैंपलिंग का काम भी लगातार जारी है. विधायक मेडिकल कॉलेज नाहन के सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित प्रयोगशाला के लोगों का आभार व्यक्त किया.

डॉ. बिंदल ने सभी नाहन वासियों से आग्रह किया कि वह सावधानी बरतें. मास्क को अच्छे तरीके से लगाएं और घर से बाहर निकलते ही मास्क का इस्तेमाल करें. हाथों को साबुन से अच्छे से साफ करें, क्योंकि यह सावधानियां जरूरी है. इन्हीं सावधानियों के बरतने पर इस संक्रमण से बचाव हो सकता है.

बता दें कि एक ही मोहल्ले से एक ही समुदाय के लोगों के इतने अधिक मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है. एक ओर जहां मंगलवार सुबह तक शहर को पूरी तरीके से सील किया गया है, वहीं, क्षेत्र में सैंपलिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें: धरातल पर फेल हुई ऑनलाइन एजुकेशन, कई इलाकों में नेटवर्क न होने से आ रही दिक्कतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details