हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Disaster: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हिमाचल आपदा कोष में दिए 15 करोड़, CM सुक्खू ने जताया आभार

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए 15 करोड़ रुपये की सहायता दी है. सीएम अशोक गहलोत ने हिमाचल आपदा कोष में 15 करोड़ रुपये दान दिया है. जिसको लेकर हिमाचल के सीएम सुक्खू ने आभार जताया है. (Ashok Gehlot donated 15 crores to Himachal) (Himachal Disaster)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 6:12 PM IST

शिमला:हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हिमाचल आपदा राहत कोष में 15 करोड़ रुपये दान दिए हैं. जिसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अशोक गहलोत का आभार जताया है. गौरतलब है कि इस मानसून में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हिमाचल में अब तक ₹8000 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार को बड़ी मदद की दरोकार है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रभावितों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने 15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है, जिसके लिए मैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी में कई राज्य मदद कर रहे हैं. इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हिमाचल में आई इस गंभीर आपदा के समय में जिन्होंने सहयोग किया है, हम उनके आभारी हैं".

वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि राजस्थान सरकार हिमाचल में आई आपदा से प्रभावितों की मदद के लिए 15 करोड़ रुपये देगी. सीएम गहलोत ने कहा विपदा की इस घड़ी में राजस्थान के लोग हिमाचल वासियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि सभी को सुरक्षित रखें.

(ANI इनपुट)

ये भी पढ़ें:Himachal Disaster: सीएम सुक्खू के सवालों पर सुरेश कश्यप का पलटवार, कहा- घमंडियां गठबंधन ने संसद नहीं चलने दी, कैसे उठाते हिमाचल आपदा के सवाल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details