शिमला:हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हिमाचल आपदा राहत कोष में 15 करोड़ रुपये दान दिए हैं. जिसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अशोक गहलोत का आभार जताया है. गौरतलब है कि इस मानसून में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हिमाचल में अब तक ₹8000 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार को बड़ी मदद की दरोकार है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रभावितों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने 15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है, जिसके लिए मैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा आपदा की इस घड़ी में कई राज्य मदद कर रहे हैं. इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हिमाचल में आई इस गंभीर आपदा के समय में जिन्होंने सहयोग किया है, हम उनके आभारी हैं".