शिमला: पिछले 47 दिन से शिमला में करुणामूलक आश्रित अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है. वहीं, हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के संयोजक डॉ. राजन सुशांत मंगलवार को आश्रितों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और सरकार को 25 सितंबर तक करुणामूलक आश्रितों की मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है.
राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उन्हें किसी का दुख-दर्द नजर नहीं आ रहा है. 47 दिनों से करुणामूलक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन ये सरकार पूरी तरह से गूंगी बहरी बन कर बैठी है. धरने पर बैठे लोगों की मांगे समय रहते पूरी नहीं की गई तो आम जनता के साथ मिल कर मंत्रियों और विधायकों का घेराव किया जाएगा.