शिमला: राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुरूवार को राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी. राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि उन्हें पिछले लगभग चार वर्षों में पूरे प्रदेश के लोगों से अपार स्नेह, सम्मान और अपनापन मिला, जो उन्हें सदा स्मरण रहेगा.
राज्यपाल ने कहा कि उनका प्रयास रहा कि राजभवन की गरिमा भी बनी रहे और साथ-साथ राजभवन लोक कल्याण के कार्यों में सहभागी की भूमिका में रहे. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक खेती, नशामुक्ति, स्वच्छता, जल एवं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा सामाजिक समरसता को लेकर जन अभियान चलाए और उन्हें प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों का भरपूर सहयोग मिला.