राजधानी में बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, रिपन अस्पताल पानी घुसने से मची अफरा-तफरी - नालियां ब्लॉक
शिमला शहर में दोपहर बाद हुई भारी बारिश ने एक ओर जहां MC की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया वहीं दूसरी ओर शहर के रिपन अस्पताल की हालत की भी पोल खोल दी.
रिपन अस्पताल
शिमला: भारी बारिश के कारण शिमला में अफरा तफरी मच गई है. शुक्रवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश ने नगर निगम शिमला की पोल खोल कर रख दी. नालियां ब्लॉक होने से बारिश का सारा पानी सड़कों पर बहता नजर आया.