शिमला: हिमाचल में आगामी तीन दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने बुधवार से तीन जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है.
मौसम विज्ञान विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि एक से तीन जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.