हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मौसम विज्ञान विभाग शिमला

मौसम विभाग ने तीन जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना जताई है. मौसम खराब रहने से तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की जाएगी.

rainfall and snowfall in himachal
हिमाचल में 3 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

By

Published : Jan 1, 2020, 1:58 PM IST

शिमला: हिमाचल में आगामी तीन दिन मुश्किल भरे रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने बुधवार से तीन जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है.

मौसम विज्ञान विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि एक से तीन जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

मनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार को कुछ एक स्थानों पर ही मौसम खराब बना रहेगा. जबकि दो और तीन जनवरी को मौसम ज्यादा खराब रहने की उम्मीद है. लेकिन, चार जनवरी को मौसम साफ रहेगा.

वहीं, मौसम विभाग ने तीन जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना जताई है. मौसम खराब रहने से तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढें: HPU में 325 रिक्त शिक्षकों के पद भरने की कवायद शुरू, आज से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details