ठियोग: प्रदेश में मौसम पिछले दो महीने से लगातार सूखा बना हुआ है. मौसम की बेरुखी से लोग बेहद परेशान है और बारिश की तमन्ना लोगों के मन में मुराद बनकर उभर रही है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. आज सुबह से मौसम का बदलाव ऊपरी शिमला में देखने को मिला सुबह से आसमान पर काले बादलों के डेरा देखने को मिला. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
मौसम में आए इस परिवर्तन से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. लोगों ने ठंड के बढ़ने के साथ अब अपने गर्म वस्त्र पहनने भी शुरू कर दिए है. अभी मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया और आसमान से तेज तूफान ओर आसमानी गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई है.
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की सूचना भी आ रही है. प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी की हल्की फुहारे गिरने से लोगों में खुशी की सांस ली है और पर्यटन कारोबार पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिल सकता है.
वहीं, अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिन मौसम खराब रहेगा और ऊपरी इलाकों में बर्फ और निचले इलाकों में बारिश होगी. जिससे काफी समय से चल रहे सूखे से लोगों को राहत मिल सकेगी.