हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में झमाझम बारिश का दौर जारी, 272 सड़कें बंद - Roads closed due to rain in Himachal

प्रदेश में बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बरसात के कारण 270 सड़कें बंद हो गई. वहीं,मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. 25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया. इस बार प्रदेश में मानसून 30 सिंतबर तक रहेगा.

Himachal rains continue  272 roads closed
हिमाचल में झमाझम बारिश

By

Published : Aug 21, 2020, 9:14 PM IST

शिमला:मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई हिस्सों में शुक्रवार को जम बारिश हुई. शिमला में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ और दोहपर बाद तक बारिश होती रही. पिछले 24 घंटों में शिमला में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बिलासपुर और सोलन में 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई.

हमीरपुर और चंबा में भारी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 27 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 25 अगस्त को देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है. 26 और 27 अगस्त को हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की गई है.

वीडियो

272 सडकें हुई बंद
शुक्रवार को हुई बारिश से प्रदेश में 272 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई. मंडी जोन में 177 ,जबकि शिमला जोन में 48 , हमीरपुर 16 ओर कांगड़ा जोन में 31 सड़के बन्द हो गई. देर शाम तक लोकनिर्माण विभाग ने 209 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के डलहौजी में सबसे ज्यादा 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सुंदर नगर में 59 .7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कुल्लू के भुंतर में 10 मिलीमीटर, कल्पा में 1.1 मिलीमीटर, धर्मशाला में 24.6 , ऊना में 10. 6 , नाहन में 29.8 ,केलॉन्ग में 1, पालमपुर में उन्नतीस , सोलन में 16.8 मनाली में 17 , कांगड़ा में 24, मंडी में 4.1, बिलासपुर में 41 , चंबा में 53 और शिमला के कुफरी में 16 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. लगातार बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई.

30 सिंतबर तक रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून जारी रहेगा. 24 जून से प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी. जुलाई महीने में हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त माह में बारिश की मात्रा सामान्य हो जाएगी. अगस्त महीने से 15 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

15 सितंबर के बाद हिमाचल में हल्की बारिश होगी. मानसून सीजन में अभी तक प्रदेश में सामान्य से 24% कम बारिश हुई . सबसे ज्यादा बारिश 757.2 एमएम बारिश दर्ज की गई , जो कि सामान्य से 18% अधिक है. इसके अलावा कुल्लू में भी सामान्य से 9% अधिक बारिश हुई . वहीं, उन्होंने भी सामान्य से 6% अधिक बारिश दर्ज की गई. इन जिलों के अलावा अन्य जगहों पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई वहां पर बारिश का स्तर सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details