हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में बरसे बादल, ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी दिन भर होती रही, जिसके चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई. शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने की सम्भवना जताई है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई.

RAIN IN SHIMLA ON FRIDAY
RAIN IN SHIMLA ON FRIDAY

By

Published : Mar 12, 2021, 8:25 PM IST

शिमलाःमौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर दिन भर जारी रहा. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई.

शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी दिन भर होती रही, जिसके चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई. शनिवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहने की सम्भवना जताई है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

रविवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में 18 मार्च तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. मैदानी जिलों में 15 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा.

वीडियो

तापमान में भी कमी दर्ज

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जिसके चलते तापमान में भी कमी दर्ज की गई है.

शनिवार को मैदानी इलाकों में मौसम रहेगा साफ

उन्होंने कहा कि शनिवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में रविवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर ही अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 14 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 15 और 16 मार्च को मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में अभी गिरावट दर्ज की गई है.

ये रहा तापमान

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई है. ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर 26.0, हमीरपुर 25.8, नाहन 25.3, कांगड़ा 23.9, सुंदरनगर 23.3, धर्मशाला 19.4, भुंतर 18.8, शिमला 14.4 और कल्पा में 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

ये भी पढ़ेंः-सास-बहू के बीच किचन में हुई कहासुनी, बेटे ने मां की गोली मारकर ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details