हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बदला बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी - ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके चलते आज अधिकतर क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई है और ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक मौसम खराब रहेगा.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 5:35 PM IST

शिमला:येलो अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश शुरू हो गई है. ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है.

शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 10 जिलों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. 23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है. वहीं 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है. विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, ऊना, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के लिए बारिश-ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

आगामी 3 दिनों तक मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके चलते आज अधिकतर क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई है और ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. बारिश होने से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details