शिमला:येलो अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश शुरू हो गई है. ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है.
शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 10 जिलों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. 23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है. वहीं 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है. विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, ऊना, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के लिए बारिश-ओलावृष्टि और अंधड़ का अलर्ट जारी किया है.