हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट, किसानों-बागवानों की बढ़ी चिंता - Rampur

बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी ओर किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. किसान-बागवान बारिश के साथ-साथ अंधड़ की वजह से काफी चिंता में हैं.

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश

By

Published : Apr 17, 2019, 3:36 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया. वहीं, रोहतांग में मंगलवार को पहले बारिश हुई और उसके बाद हल्की बर्फबारी भी हुई है. प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी ओर किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. किसान-बागवान बारिश के साथ-साथ अंधड़ की वजह से काफी चिंता में हैं. हालांकि बारिश होने से प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है.

किसान जहां सेब की पारगण को लेकर चिंता में हैं तो किसान गेहूं की फसल को लेकर परेशान हैं. उपरी इलाकों में भारी बारिश और मैदानी इलाकों में अंधड़ की वजह से गेहूं की फसल को नुकासन हो रहा है. ऐसे में फसल पर यदि बारिश का बुरा असर पड़ता है तो किसानों और बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

लगातार बारिश की वजह से किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ी.

पढ़ेंः संस्कृति की बात करने वाली BJP का सच आया सामने, कांग्रेस जीतेगी चारों सीटें- कुलदीप राठौर

शिमला के रामपुर में बागवानों का कहना है कि कल से क्षेत्र में बारिश हो रही और मौसम विभाग ने अंधड़ के साथ-साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है जिससे सेब की फ्लावरिंग को काफी नुकसान पहुंच सकता है. बागवानों का कहना है कि उनके आर्थिकी का यही साधन है.

वहीं, कृषि विषय वाद विशेषज्ञ के एल कटोच का कहना है कि मंगलवार से क्षेत्र में बे-मौसमी बारिश हो रही है जिससे बागवान भी चिंता में है. उन्होंने कहा कि इस बारिश से ऊपरी क्षेत्र में सेब की परागण पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंः एक बार फिर मंडी में गरजेंगे PM मोदी! 'सुदामा' के लिए निभाएंगे मित्र धर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details