रामपुर: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया. वहीं, रोहतांग में मंगलवार को पहले बारिश हुई और उसके बाद हल्की बर्फबारी भी हुई है. प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी ओर किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. किसान-बागवान बारिश के साथ-साथ अंधड़ की वजह से काफी चिंता में हैं. हालांकि बारिश होने से प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है.
किसान जहां सेब की पारगण को लेकर चिंता में हैं तो किसान गेहूं की फसल को लेकर परेशान हैं. उपरी इलाकों में भारी बारिश और मैदानी इलाकों में अंधड़ की वजह से गेहूं की फसल को नुकासन हो रहा है. ऐसे में फसल पर यदि बारिश का बुरा असर पड़ता है तो किसानों और बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.