हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ सकता है मौसम, बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - weather in himachal

हिमाचल में 9 से 21 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा.

rain and snowfall prediction in himachal
हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ सकता है मौसम

By

Published : Dec 18, 2019, 8:42 PM IST

शिमलाः हिमाचल में फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 19 से 21 दिसंबर तक मौसम खराब रह सकता है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा, लेकिन ठंड से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई है. कई जिलों में तापमान माइनस में पहुंच चुका है. केलांग में तापमान माइनस 13 तक पहुंच गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि शिमला में तापमान में थोड़ा सुधरा है. बुधवार को शिमला का अधिकतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राजधानी में दिन भर धूप खिली रही जिससे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम ठंड से कोई राहत नहीं मिल पाई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुरुवार से मौसम खराब होने की संभावना है और प्रदेश में 21 दिसंबर तक खराब बना रहेगा. इस दौरान निचले हिस्से में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.

बता दें प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी से अभी भी कोई राहत नहीं मिल पाई है. लाहौल स्पीति किन्नौर और चंबा में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. ऐसे में दोबारा से बर्फबारी होने से मुश्किलें और भी बढ़ सकती है.

बुधवार को भी 83 सड़कें रही अवरुद्ध
प्रदेश में अभी भी बर्फबारी से लोगों को राहत नहीं मिल पाई. प्रदेश में बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कें यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं. सबसे ज्यादा सड़के चंबा में अवरुद्ध हुई हैं. जहां 54 सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है. वहीं, शिमला की 15 सड़कों को लोकनिर्माण विभाग यातायात के लिए अभी तक खोल नहीं पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details