हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में होली से पहले मौसम ने बदला 'रंग', कई इलाकों में हुई बारिश-बर्फबारी - पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश

बुधवार रात से ही को केलांग, कोटी और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, मंडी, सिरमौर, चंबा सहित कांगड़ा में बारिश हो रही हैं. शिमला शहर का तापमान 4.7 डिग्री पहुंच गया है.

Meteorological Department Shimla
5 मार्च से कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी.

By

Published : Mar 5, 2020, 12:42 PM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. बुधवार रात से ही को केलांग, कोटी और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, मंडी, सिरमौर, चंबा सहित कांगड़ा में बारिश हो रही हैं.

राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह से ही में आसमान में काले घने बादल उमड़े आए है. इसके चलते ठंडी हवाएं चल रही है और सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. बारिश से तापमान में दो डिग्री की गिरवाट दर्ज की जा रही है. शिमला शहर का तापमान 4.7 डिग्री पहुंच गया है.

वहीं, मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 5 और 6 मार्च के लिए भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है. मध्यवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश और ओलावर्ष्टि की संभावना है. प्रदेश के मध्यवर्ती जिलों में भी गुरुवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं.

क्या कहते है मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह

मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है. प्रदेश में दो दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान आने वाले दो दिनों तक कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम खराब होने से तापमान में गिरवाट आ सकती है और आगामी दिनों में ओर तापमान में कमी आने से ठंड में भी इजाफा होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, 7 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका कुछ असर देखने को मिलेगा. शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है और तापमान काफी कम रहेगा. वहीं, ऊपरी इलाकों किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला में बर्फबारी व भूस्खलन के चलते सड़के भी बाधित हो सकती हैं, जिससे पर्यटकों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इसके बाद 8 मार्च से प्रदेश में मौसम साप बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगा प्रदेश में वाहनों का पंजीकरण, दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details