शिमला: प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से किसानों ने राहत की सांस ली है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी सेब की पैदावार के लिए लाभदायक साबित हो सकती है, वहीं प्रदेश के निचले इलाकों में हुई बारिश से किसानों की फसल पर संजीवनी का काम करेगी.
किसानों की माने तो इन दिनों सब्जियों, गेहूं की बिजाई की गई है. जिसके लिए पानी की आवश्यकता थी. ऐसे में बारिश उनके लिए राहत बन कर बरसी है. जो आने वाले दिनों में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए लाभदायक साबित होगी.