हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में बरसे ओले, मौसम हुआ कूल-कूल, आगामी इतने दिन साफ रहेगा मौसम - शिमला में बारिश

सुबह से राजधानी शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ था और धूप खिली हुई थी और लोग भी होली का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और शिमला के छराबड़ा कुफरी और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से आज शिमला सहित सिरमौर सोलन मंडी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते आज दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कल से अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा.

Rain And Hailstorm In Shimla
राजधानी शिमला में बरसे ओले

By

Published : Mar 8, 2023, 7:26 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में बुधवार को मौसम में दोपहर बाद अचानक करवट बदली और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. हालांकि सुबह से राजधानी शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ था और धूप खिली हुई थी और लोग भी होली का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और शिमला के छराबड़ा कुफरी और ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि राजधानी शिमला में काफी देर तक ओलावृष्टि हुई जिससे सड़कें भी सफेद हो गईं साथ ही शहर में दिन में ही अंधेरा छा गया.

मौसम विभाग की ओर से आज शिमला सहित सिरमौर सोलन मंडी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. जिसके चलते आज दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश ओलावृष्टि होने से टेंपरेचर में भी गिरावट दर्ज की गई. कोई बारिश होने से ऊपरी क्षेत्रों में बागवानी को भी राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में आज कई हिस्सों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 4 दिन तक मौसम कब साफ बना रहेगा. इस दौरान कम क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना है.

राजधानी शिमला में बरसे ओले

राजधानी में ठंडा हुआ मौसम: ओलावृष्टि और बारिश के बाद राजधानी शिमला के टेंपरेचर में काफी गिरावट दर्ज की गई. बारिश होने बागवानों ने राहत की सांस ली है, लेकिन स्टोन फ्रूट और कम ऊंचे क्षेत्रों के सेब बागवानों की टेंशन बढ़ती जा रही है, क्योंकि राज्य में इन दिनों स्टोन फ्रूट और निचले क्षेत्रों में एप्पल की फ्लावरिंग चल रही है. फ्लावरिंग पर बारिश-ओलावृष्टि का गिरना नुकसानदायक होता है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कल से अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा.

राजधानी शिमला में बरसे ओले

ये भी पढ़ें-हिमाचल में राज्यपाल और CM समेत इन नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details