हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, 26 तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पांच जिलों में बुधवार और वीरवार को तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है. इन दो दिनों के दौरान बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

By

Published : May 24, 2019, 11:10 AM IST

फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

शिमलाः हिमाचल में आगामी दिन भी मौसम अपना रूख कड़ा रखेगा. 23 मई तक मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट के बाद अब फिर एक बार मौसम कड़े तेवर दिखाने वाला है. आगामी 26 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है.

मौसम विभाग के अनुसार पांच जिलों में बुधवार और वीरवार को तूफान के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है. इन दो दिनों के दौरान बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

वहीं, 24 से 26 मई को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने 24 से 26 मई तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है. वहीं, लगातार मौसम की इस बेरुखी के कारण किसानों-बागवानों की चेहरों पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.

मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान काफी बढ़ गया. मंगलवार को प्रदेश का ऊना जिला सबसे अधिक गर्म रहा. मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा वहीं, केलांग सबसे ज्यादा ठंड रहा.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 'मोदी सुनामी' के बीच 33,008 ने दबाया नोटा, यह संसदीय क्षेत्र रहा सबसे आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details