शिमलाः देश प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सभी लोग परेशान हैं. कोरोना का असर विभिन्न गतिविधियों पर भी पड़ रहा है. कोरोना की वजह से कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 9 मई से रेल कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है. रेल मोटर कार की गाड़ी संख्या 04505, 04506 और फेस्टिवल स्पेशल 04515, 04516 को बंद कर दिया जाएगा.
ट्रैक पर दौड़ेगी सिर्फ एक ट्रेन
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर प्रिंस सेठी ने बताया कि यात्रियों की संख्या में गिरावट की वजह से रेल मोटर कार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया गया है. कालका-शिमला ट्रैक पर पहले ही विस्ताडोम एक्सप्रेस और शिवालिक एक्सप्रेस का संचालन बंद किया जा चुका है. अब शिमला और कालका के बीच सिर्फ एक गाड़ी कालका-शिमला स्पेशल चलेगी.
कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण घटी यात्रियों की संख्या