हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi In Shimla: शिमला पहुंचे राहुल गांधी, बहन प्रियंका के घर पर रुकेंगे - मध्य प्रदेश चुनाव

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की रैलियां करने के बाद सांसद राहुल गांधी अब शिमला पहुंचे हैं. राहुल अपनी बहन और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका के घर छराबड़ा में रुके हैं. खास बात ये है कि प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी बीते पांच दिनों से शिमला है. पढ़ें पूरी खबर... (Rahul Gandhi in Shimla) (Rahul Gandhi in Himachal Pradesh)

Rahul Gandhi Shimla Visit
शिमला पहुंचे राहुल गांधी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:16 PM IST

शिमला: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को शिमला पहुंचे हैं. दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी मध्य प्रदेश में रैलियां कर रहे थे, जहां से वे सीधे शिमला पहुंचे. जानकारी के अनुसार, वह छराबड़ा में प्रियंका गांधी के घर ठहरे हुए हैं. जहां पर प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी बीते पांच दिनों से शिमला में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भी कुछ दिन बहन प्रियंका के घर रुक सकते हैं. बता दें, राहुल गांधी का यह निजी दौरा है, फिलहाल उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है.

मध्य प्रदेश में होने वाली चुनाव को लेकर कांग्रेस की रैलियां हो रही है. रैली में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश से सीधा शिमला आए. राहुल गांधी मध्य प्रदेश से हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचे और वहां से सड़क से होते हुए देर शाम को शिमला पहुंचे. शिमला से वह अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर छराबड़ा पहुंचे. बता दें कि सोनिया और प्रियंका गांधी भी बीते पांच दिनों से शिमला में हैं.

बता दें, प्रियंका गांधी का शिमला के छराबड़ा में अपना घर हैं. प्रियंका गांधी अक्सर यहां आती रहती है, इसके अलावा सोनिया गांधी भी कई बार प्रियंका गांधी के साथ यहां आती हैं. राहुल गांधी भी शिमला आकर यहां अपनी बहन के घर ठहरते हैं. प्रियंका गांधी बीते मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ शिमला पहुंची थीं और वे छराबड़ा में ठहरी हैं. दोनों का यह निजी दौरा है. हालांकि इस दौरान प्रियंका गांधी ने शिव मंदिर प्रभावित परिवार से भी मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Gandhi On PM Modi: 'पीएम मोदी हिमाचल की ओर भी देखें, इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, ये न देखें की यहां किसकी सरकार है'

Last Updated : Sep 30, 2023, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details