शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 11 दिसंबर को धर्मशाला में इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं. इस समारोह में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन इस समारोह में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं आएंगे.
क्यों नहीं आएंगे राहुल- दरअसल 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक राहुल गांधी इंडोनेशिया समेत चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. उस दिन विदेश दौरे पर होने के कारण राहुल गांधी हिमाचल सरकार का एक साल पूरा होने के जश्न में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस समारोह में शिरकत करेंगी.
किस-किसको दिया गया निमंत्रण-11 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए धर्मशाला के पुलिस मैदान में तैयारियां चल रही है. इस समारोह के लिए हिमाचल सरकार की ओर से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के अलावा हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और सह प्रभारी तेजिंद्र बिट्टू, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है. इस समय हिमाचल समेत देश के तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में इस समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तेलंगाना के नए नवेले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शिरकत कर सकते हैं.