हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार के एक साल के जश्न में राहुल गांधी नहीं आएंगे, जानें कौन-कौन आ सकता है मंच पर नजर - Himachal CM in Telangana Oath Ceremony

Rahul Gandhi Not Coming to Himachal: हिमाचल कांग्रेस सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरे होने के जश्न में राहुल गांधी नहीं आएंगे. 11 दिसंबर को हिमाचल सरकार ने एक समारोह का आयोजन किया है. क्यों नहीं आएंगे राहुल गांधी और कौन-कौन से चेहरों को दिया गया है निमंत्रण ? जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Rahul Gandhi Not Coming to Himachal
हिमाचल नहीं आ रहे राहुल गांधी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 11 दिसंबर को धर्मशाला में इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं. इस समारोह में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन इस समारोह में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं आएंगे.

क्यों नहीं आएंगे राहुल- दरअसल 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक राहुल गांधी इंडोनेशिया समेत चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं. हिमाचल में कांग्रेस सरकार के एक साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. उस दिन विदेश दौरे पर होने के कारण राहुल गांधी हिमाचल सरकार का एक साल पूरा होने के जश्न में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस समारोह में शिरकत करेंगी.

किस-किसको दिया गया निमंत्रण-11 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए धर्मशाला के पुलिस मैदान में तैयारियां चल रही है. इस समारोह के लिए हिमाचल सरकार की ओर से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के अलावा हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और सह प्रभारी तेजिंद्र बिट्टू, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है. इस समय हिमाचल समेत देश के तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में इस समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तेलंगाना के नए नवेले मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शिरकत कर सकते हैं.

समारोह के दौरान कांग्रेस सरकार एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए अपने कार्यों को गिनवाएगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस के लिए ये मौका खास होने वाला है.

आज तेलंगाना में जुटा कांग्रेस का कुनबा- आज तेलंगाना में कांग्रेस की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. कांग्रेस के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी शिरकत कर रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पार्टी के कई आला नेता शामिल हो रहे हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने हैदराबाद पहुंचे हैं.

ये भी पढे़ं:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गले की फांस बनेगी महिलाओं को 1500 रुपए वाली गारंटी, वादा पूरा न हुआ तो झेलना पड़ेगा नुकसान

Last Updated : Dec 7, 2023, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details