शिमला:दो दिन शिमला में रहने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज वापस दिल्ली के लिए लौट गए. राहुल गांधी सड़क मार्ग से चंडीगढ़ गए और वहां से दिल्ली जाएंगे. राहुल गांधी मंगलवार को शिमला पहुंचे थे और यहां वह मशोबरा स्थित अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पर ठहरे थे.
ट्रक में किया था राहुल गांधी ने सफर:राहुल गांधी 2 दिन शिमला रहे. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को शिमला पहुंचे थे. राहुल गांधी शिमला अपनी यात्रा के दौरान सुर्खियों में रहे, क्योंकि उन्होंने शिमला के लिए चंडीगढ़ तक का सफर एक ट्रक में किया. राहुल गांधी का ट्रक में सफर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ, जिसमें राहुल गांधी ट्रक में ड्राइवर के साथ बात करते हुए देखे गए.
कांग्रेस नेता कर रहे तारीफ:हालांकि, चंडीगढ़ से शिमला के लिए वह गाड़ी से ही आए. कांग्रेस नेता ट्रक में यात्रा करने के लिए राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी आम आदमी की जिंदगी की दर्द को समझने के लिए उनके साथ समय बिताते हैं.