शिमला:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटकर बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि 'हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.
गुजरात की जनता के फैसले का स्वागत:इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस की करारी हार पर कहा है कि 'हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे.
बता दें, हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. प्रदेश में राज बदला है रिवाज नहीं. रिकॉर्ड मतों से सीएम जयराम ठाकुर जीते लेकिन बीजेपी को सत्ता से दूर होना पड़ा है. कांग्रेस ने 40 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि बीजेपी के खाते में 25 सीटें आई हैं. निर्दलीयों ने 3 सीटों पर कब्जा किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि वो हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे. बीजेपी इस हार की समीक्षा करेगी.
तो वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीटकर कहा है कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन. ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी मेहनत रंग लाई.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी जीत की बधाई. ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बोले- हार पर करेंगे मंथन