शिमला:प्रदेश में भारी आपदा आई है. इससे निपटने के लिए सरकार को विभिन्न संगठन सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से 2 करोड़ की राशि आपदा राहत कोष में दी गई. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रतिनिधियों एवीएम (सेवानिवृत्त) डीएस गुरम और क्षेत्रीय सचिव सुनील तलवार ने आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया.
'संकट की घड़ी में योगदान पीड़ितों की मदद के लिए होंगे सहायक सिद्ध':मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में इस तरह के योगदान पीड़ितों की मदद के लिए सहायक सिद्ध होंगे. वहीं, डीएस गुरम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रदेश के लोगों और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है.