हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

क्रिसमस के बाद से ही शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी पूरी तरह से फुल है. मैदानी इलाकों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानी शिमला पहुंच चुके हैं. वहीं, सैलानियों के मनोरंजन के लिए और नए साल का जश्न उनके लिए खास बन सके इसके लिए होटलों में खास कार्यक्रमों का आयोजन भी नए साल के उपलक्ष पर किया जा रहा है. नया साल राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए खास बन सके इसके लिए कई तरह के आयोजन राजधानी शिमला के होटलों में किए जा रहे हैं.

Queen of hills Shimla ready for new year celebration, नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार
फाइल फोटो

By

Published : Dec 30, 2019, 11:00 PM IST

शिमला:नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला पूरी तरह से तैयार है. काफी संख्या में पर्यटक राजधानी शिमला नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं. राजधानी के सभी होटल पूरी तरह से जैम पैक हैं और नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं.

क्रिसमस के बाद से ही शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी पूरी तरह से फुल है. मैदानी इलाकों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानी शिमला पहुंच चुके हैं. वहीं, सैलानियों के मनोरंजन के लिए और नए साल का जश्न उनके लिए खास बन सके इसके लिए होटलों में खास कार्यक्रमों का आयोजन भी नए साल के उपलक्ष पर किया जा रहा है. नया साल राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए खास बन सके इसके लिए कई तरह के आयोजन राजधानी शिमला के होटलों में किए जा रहे हैं.

काफी संख्या में पर्यटकों के राजधानी शिमला पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल चुके हैं. जहां होटल पूरी तरह से फुल हैं वहीं, अन्य व्यापारियों की भी चांदी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से भी 1 और 2 जनवरी को बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे पर्यटकों की आमद और भी बढ़ेगी और पर्यटन कारोबार और बेहतर होगा. पुलिस प्रशासन की ओर से भी शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए एक खास एडवाइजरी जारी की गई है. यहां तक शिमला के प्रवेश द्वार पर पुलिस के जवान सैलानियों को एडवाइजरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही शिमला पुलिस नए साल पर कुछ नियम तय किए हैं. जिनका सभी को पालन करना होगा. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 7 जोन में विभाजित किया गया है.

वीडियो.

इसके साथ ही 600 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा शहर में संभालेंगे. वहीं, पब्लिक प्लेस पर मदिरापान, धूम्रपान करने पर भी जुर्माना किया जाएगा. वहीं, जश्न के बीच हुड़दंग मचाने वालों को भी बख्शने के मूड में पुलिस नहीं है. शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए राजधानी शिमला के सभी होटल पूरी तरह से जैम पैक हैं. काफी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे है.

राजधानी के सभी बड़े होटल 5 जनवरी तक के लिए बुक हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने भी सही इंतेज़ाम पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए किए है. वहीं होटलों में भी खास कार्यक्रम पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किए जा रहे हैं. रात 12 बजे तक यह जश्न होटलों में चलेगा. वहीं ऐतिहासिक रिज मैदान पर भी पर्यटक 12 बजे तक यानी नए साल की शुरुवात होने तक जश्न मनाते है जिसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर ख़ास नजर रखती है.

पयर्टन निगम के होटलों में होगा खास आयोजन
नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन निगम के होटलों में खास आयोजन किए जाएंगे. शिमला में होटल होलीडे होम में जहां पहाड़ी व्यंजन पर्यटकों को परोसे जाएंगे तो इसके साथ ही नाच गाने का कार्यक्रम भी यहां होगा. डाइन एंड डांस पार्टी का आयोजन होटल हॉलीडे होम में होगा तो वहीं, पर्यटकों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी. जिनमें कपल्स के लिए भी प्रतियोगिताएं होंगी. यह जशन कल रात 8:00 बजे से शुरू होकर 12:00 बजे तक होटल में चलेगा.

ये भी पढ़ें- अपने शरीर के अंदर बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक बनाता है ये कीड़ा, IHBT के वैज्ञानिकों ने की खोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details