डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी श्रद्धांजलि शिमला:देश भर में 6 दिसंबर को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी चौड़ा मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके अलावा शिमला से विधायक हरीश जनार्था, पूर्व CPIM विधायक राकेश सिंघा समेत कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.
'देश के निर्माण में भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान':महापरिनिर्वाण दिवस पर हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज हम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. साथ ही देश संचालन के लिए संविधान का निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संविधान ने देश के सभी लोगों को एक साथ और समानता के साथ आगे बढ़ने का मौका दीया है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें बतौर कानून मंत्री अपने कैबिनेट में स्थान दिया था. संविधान समाज के सभी दलित, शोषित, पिछड़े और महिलाओं समेत सभी वर्गों के साथ हमे एकता और समानता के साथ आगे बढ़ाने की सीख देता है और प्रदेश की वर्तमान सरकार इन्हीं मूल्यों के ऊपर काम करते हुए आगे बढ़ने का काम कर रही है.
बता दें कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर न्यू सर्किट हाउस सोलन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया और कहा कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि संविधान के साथ छेड़छाड़ ना की जाए. उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने और महिलाओं को आरक्षण देने में एक बड़ा योगदान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रहा है, इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना होगा स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का वर्णन भी किया. मंत्री डॉ शांडिल ने कहा कि हमें आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान बाबा साहेब के जीवन के संघर्ष को याद किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है.
ये भी पढ़ें:गारंटी पूरी करने के बाद केंद्र सरकार कांग्रेस पर लगा रही कई पाबंदियां: सुंदर सिंह ठाकुर