हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह बोले: MC चुनाव एक तरह का रेफरेंडम, सुखविंदर सरकार इसमें डिस्टिंक्शन के साथ हुई पास - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव में जनता ने सरकार की नीतियों और कामों पर मुहर लगाई है. जिसमें सुक्खू सरकार डिस्टिंक्शन के साथ पास हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Shimla Municipal Corporation elections
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

By

Published : May 6, 2023, 6:33 PM IST

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

शिमला:लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि शिमला एमसी चुनाव एक तरह का हिमाचल का मिनी चुनाव है और यह एक तरह का रेफरेंडम है, जिसमें सुखविंदर सरकार डिस्टिंक्शन के साथ पास हुई है. शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में लड़े गए, जिसमें जनता ने सरकार की नीतियों और कार्यों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि यह एक तरह रेफरेंडम है, जिसमें सुखविंदर सरकार को अच्छे अंक मिले हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव खत्म हो गए हैं और ऐसे में सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर चुनावों को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर टिप्पणियां कर रहे हैं, उनको इस तरह की बातें न कहकर उनको जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा पहले विधानसभा में और अब एमसी शिमला में भी विपक्ष में बिठाया है. ऐसे में वह टीका टिप्पणी करने के बजाए जनादेश को स्वीकार करे.

केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत, बीजेपी करे मदद:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि उसको केंद्र के सहयोग की जरूरत है और भाजपा को भी सरकार के साथ केंद्र से हिमाचल का पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा है कि सबका साथ और सबका विकास, इस नारे पर अमल करते हुए विपक्ष के नेताओं को सरकार और मुख्यमंत्री का साथ देकर केंद्र से फंडिंग की बात करनी चाहिए. यह प्रदेश हित में होगा.

जनता से किए सभी वादे पूरी करेगी कांग्रेस: लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की तरह वादे इन चुनावों में नहीं किए, लेकिन जो भी वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा, फिर चाहे शहर में युवाओं के लिए नशा मुक्ति केंद्र और फिटनेस सेंटर खोलने की बात हो या बुजर्गों के लिए वेलनेस सेंटर की बात हो. सरकार शहर में अच्छी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. इसके लिए एक ओर जहां कोलडैम से पानी की स्कीम को जल्द पूरा किया जाएगा वहीं रोहड़ू से शिमला के लिए प्रस्तावित पानी की स्कीम पर भी काम किया जाएगा. शिमला में पार्किंग की सुविधा बढ़ाने का भी काम किया जाएगा. इसी तरह शिमला के लिए मंजूर 1546 करोड़ के रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार से बात की जाएगी जिससे कि यह सुचारू रूप से चल सके.

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा हल्के तहत आने वाले चारों वार्डों में कांग्रेस जीती है, इसके लिए वे यहां के मतदाताओं के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि जो भी वादे सरकार की ओर से किए गए हैं उनको सभी मिलकर पूरा करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधायक होने के नाते विक्रमादित्य सिंह एमसी के सदन के हिस्सा हैं और एमसी बैठक में भी शिरकत करेंगे. सदन में जो भी मुद्दे उनके विभाग से संबंधित होंगे, उनको पूरा करना का प्रयास किया जाएगा.

एक सवाल के जवाब में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार जीत रही है, पहले उप चुनाव हुए और फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती. अब तीसरे चुनाव एमसी में भी कांग्रेस दो तिहाई से जीती है. बाहरी लोगों के वोटों के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने वोट दिए हैं वो यहां रह रहे हैं. इसका चुनाव आयोग ने प्रावधान रखा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव का एक संदेश पूरे देश को गया है, इससे पार्टी कैडर में ताकत आएगी.सेब को लेकर विभाग की तैयारियों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अधिकारियों को सेब बहुल इलाकों में सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

Read Also-शिमला में मेयर पद के प्रबल दावेदार ने कौन सा अभियान किया शुरू, क्यों हैं CM के खास ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details